क्या हवा से फैलता है कोरोना वायरस ? केंद्र सरकार ने सच बताते हुए जारी किया अलर्ट

क्या हवा से फैलता है कोरोना वायरस ? केंद्र सरकार ने सच बताते हुए जारी किया अलर्ट

DESK : कोरोना वायरस को लेकर सच्चाई के साथ ही कई तरह की अफवाहें भी उड़ाई जा रही है. जिसका जवाब देते हुए केंद्र सरकार के तरफ से कई चिजें साफ की गई है. सरकार के मंत्रालयों की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को कहा गया कि अब कोरोना वायरस पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है. पहले जहां साढ़े 7 दिन में मामले दोगुने हो रहे थे, लहीं अब 4 दिन में ही मामले दोगुने होने लगे हैं. 

क्या हवा से फैलता है कोरोना वायरस ? के जवाब में ICMR के डॉ. रमन गंगाखेड़कर  ने बताया कि यह महज अफवाह है. "इस तरह के अभी कोई भी सबूत भारत में सामने नहीं आए हैं. इसका संक्रमण एयरबोर्न भी है. सही मायने में एयरबोर्न होता तो एक फॅमिली में किसी को होता है तो फिर सभी को संक्रमण होता. हवा से वायरस फैलने का अभी तक कोई सबूत नहीं है."

लकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया कि  जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर थूकना कोरोना के संक्रमण की महामारी को बढ़ा सकता है. इसके लिए आईसीएमआर ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि धूम्रपान ना करें और ना ही सार्वजनिक जगहों पर थूकें.