क्या बिहार में ऐसे लगेगी क्राइम पर लगाम? अवैध वसूली करते पुलिस का वीडियो वायरल

क्या बिहार में ऐसे लगेगी क्राइम पर लगाम? अवैध वसूली करते पुलिस का वीडियो वायरल

KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले की पुलिस का अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुर्गावती थाना क्षेत्र में डायल 112 की पुलिस का मवेशी ले जाते गाड़ी से पैसा लेने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी।


बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। विपक्ष यह आरोप आए दिन लगाता है कि पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर रही है। जिसके कारण आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। वही बिहार के कैमूर जिले की पुलिस क्राइम रोकने की जगह पर नेशनल हाईवे पर नजराना वसूलने में मशगूल दिखाई दे रही है। 


दरअसल कैमूर जिले का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो दुर्गावती थाने की पुलिस का बताया जाता है। वायरल वीडियो में एक टाटा मैजिक गाड़ी से पुलिस की डायल 112 टीम की वैन से उतरकर एक पुलिस कर्मी बीच सड़क पर अवैध वसूली करते दिख रहा है। जैसे ही सिपाही उस पैसे को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया तभी उसकी नजर वीडियो वाले कमरे में कैद हो गई। वीडियो कैमरे में कैद होता देख सिपाही पैसे छोड़कर सबसे पहले कैमरा बंद कराने पहुंच गया।


वहीं वीडियो बना रहा व्यक्ति बार-बार सिपाही को पीछे नहीं आने का आग्रह कर रहा था लेकिन सिपाही अंत तक कैमरे के पास पहुंच गया और फिर कैमरा बंद हो गया। इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर कितना मुश्तैद है। लोगों की माने तो जिस टाटा मैजिक गाड़ी से व्यक्ति उतरकर पैसा दे रहा था उस मैजिक में मवेशी लदे थे। अब तो पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि ऐसे नजराना लेने वाले पुलिसकर्मियों पर बिहार पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है? डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे मामले का जांच की जाएगी यदि पुलिस कर्मी दोषी होगा तो कार्रवाई भी की जाएगी।