कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मातम का माहौल

कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मातम का माहौल

GAYA : बिहार के गया जिले से एक ददर्नाक खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। वजीरगंज के चकसेव गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के बाद डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के अनुसार, चकसेव गांव में एक युवक कुएं में सफाई के लिए उतरा था। कुछ ही देर बाद उसका दम घुटने लगा। फिर उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी अंदर कूद गया। उसका भी दम घुटने लगा तो उसे बचाने के लिए तीसरे युवक ने कुएं के अंदर छलांग लगाई। एक के बाद एक तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कएं की गहराई 20 फीट है। उसमें पानी बहुत अधिक नहीं था, इस वजह से उसकी सफाई की जा रही थी।