कुत्ते ने फ़िल्मी अंदाज में रचाई शादी, सहरा और सिंदूर लगाए दिखा कपल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Jul 2021 11:33:28 AM IST

कुत्ते ने फ़िल्मी अंदाज में रचाई शादी, सहरा और सिंदूर लगाए दिखा कपल

- फ़ोटो

DESK : सोशल मीडिया पर इन दिनों कुत्ते की शादी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. जब आप यह वीडियो देखेंगे तो आपको भी यकीन नहीं होगा लेकिन कुत्ते की शादी का यह वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जो फीमेल डॉग है वह पूरे साज श्रृंगार के साथ दुपट्टा, बिंदी और सिंदूर लगाए बैठी है. वहीं, मेल डॉग भी सहरा बांधकर चुप चाप बैठा है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि दोनों के एक्प्रेशन भी दूल्हा और दुल्हन वाले लग रहे हैं. दुल्हन ने कान में झुमका पहना है, सर पर दुपट्टा है और बिंदी भी लगी है, दोनों के गले में वरमाला भी देखी जा सकती है. 


कुत्ते की इस निराली शादी के वीडियो को देखकर कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं तो कुछ हंस रहे हैं. जो भी हो यह वीडियो काफी पोपुलर हो रहा है. इस वीडियो में धड़कन फिल्म का मशहूर गाना- 'दूल्हे का सहरा सुहाना लगता है' बज रहा है जो इस वीडियो को और भी फनी बना देता है.