कुशवाहा ने शाह के भाषण को बताया पूरा बकवास, बोले- पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई की योजना ढूंढते रह गये लोग

कुशवाहा ने शाह के भाषण को बताया पूरा बकवास, बोले- पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई की योजना ढूंढते रह गये लोग

PATNA :आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने अमित शाह के भाषण को पूरी तरह बकवास बताया है। उन्होनें कहा कि उनके भाषण में बिहार के लोग  पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई की योजना ढूंढते ही रह गये। विकास के बजाए वे राजनीति की बात करते दिखे।


उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज अमित शाह का भाषण बकवास से शुरू हुआ और बकवास के साथ ही ख़त्म हो गया।इनके भाषण में बिहार के लाखों गरीब बच्चें पढ़ाई, नौजवान व मजदूर कमाई/रोजगार, बुजुर्ग व असहाय दवाई, किसान सिंचाई/दोगुनी आमदनी, अन्याय पीड़ित कार्रवाई और शोषित सुनवाई की योजना ढूंढते रह गए।


उपेन्द्र कुशवाहा ने रैली को पूरी तरह बकवास बताते हुए कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि वे अपने भाषण में बिहार के विकास की बात करेंगे। कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार के प्रवासी मजदूर भाईयों के लिए कुछ राहत का एलान करेंगे। बिहार के गरीब नौजवानों के लिए रोजगार की बात करेंगे। किसानों की आमदनी दोगुनी कैसे हो इसका रास्ता दिखाएंगे लेकिन उन्होनें ऐसी कोई भी बात नहीं की। उन्होनें कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार की सत्ता से जदयू-भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का।


बता दें कि अमित शाह ने वर्चुअल रैली में अमित शाह ने विपक्ष की थाली पॉलिटिक्स पर भी तंज कसे और लालू राज बनाम नीतीश राज की परिभाषा भी गढ़ी। अमित शाह ने मंच से लालू राज बनाम नीतीश राज की तुलना करते हुए कहा कि बिहार आज 'लालटेन युग से एलईडी' युग में पहुंच चुका है। फिर उन्होनें कहा आज बिहार में 'लूट एंड आर्डर' की जगह लॉ एंड आर्डर कायम हो गया है। शाह बोले बिहार में 'जंगलराज' की जगह अब 'जनता राज' आ गया है। वहीं बिहार 'बाहुबल' से विकास की तरफ बढ़ चला है। उन्होनें कहा कि 'चारा घोटाले' से  डीबीटी ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ) तक पहुंच चुका है।


लालू राज और नीतीश राज की तुलना में इन पांच बातों के जरिए अमित शाह ने विपक्ष पर तमाम तरह के तोहमत जड़ दिए। उन्होनें नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बिहार को इन्होनें जंगल राज से बाहर निकाल कर जनता राज कायम किया है। अमित शाह ने आरजेडी के चुनाव चिन्ह लालटेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली आई है। पहले लोगों को लालटेन से काम चलाना पड़ता था, अब लालटेन का जमाना गया।