कुर्सी के लिए राहुल के आगे नतमस्तक हुए लालू-नीतीश: विपक्षी एकता पर बीजेपी का बड़ा हमला

कुर्सी के लिए राहुल के आगे नतमस्तक हुए लालू-नीतीश: विपक्षी एकता पर बीजेपी का बड़ा हमला

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर एक बार फिर बीजेपी ने वार किया है। बीजेपी ने कहा है कि यह विपक्षी एकता नहीं है बल्कि कुर्सी का खेल खेला जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लालू और नीतीश के साथ साथ विपक्ष के अन्य नेता कुर्सी के लिए राहुल गांधी की वंदना कर रहे हैं।


रविशंकर प्रसाद ने लालू-नीतीश को इमरजेंसी की याद दिलाई और कहा कि शायद दोनों आपातकाल के समय जेल जाने की बात भूल गए हैं। जेपी आंदोलन के दौरान लाठियां खाईं। इंदिरा गांधी की सरकार में भारी तकलीफें झेलनी पड़ी थी लेकिन कुर्सी के लिए सबकुछ भूलकर राहुल गांधी के सामने नतमस्तक हो गए हैं। कुर्सी के लिए लोग कितना नीचे झुक सकते हैं।


बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को हुई बैठक में 15 दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए थे। बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह एलान हुआ कि 2024 में सभी दल साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। शिमला में दूसरे चरण की बैठक आयोजित होने वाली है। इस बैठक में तय होगा कि कौन पार्टी कहां से और कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी।