कुढ़नी उपचुनाव: VIP को जनता का अपार समर्थन, मुकेश सहनी बोले- ‘माछ-भात’ की जोड़ी करेगी बड़ा खेल

कुढ़नी उपचुनाव: VIP को जनता का अपार समर्थन, मुकेश सहनी बोले- ‘माछ-भात’ की जोड़ी करेगी बड़ा खेल

MUZAFFARPUR: बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में ‘माछ-भात’ फैक्टर को महत्वपूर्ण बताते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया है कि यह फैक्टर इस चुनाव में ’बड़ा खेल’ करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता माछ-भात भोज का आयोजन कर रहे हैं। 


वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि उनके रोड शो और जनसंपर्क अभियान में उमड रही भीड इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं कि इस उपचुनाव में वीआईपी को लोगों का साथ मिल रहा है। उन्होंने माछ-भात का मतलब समझाते हुए कहा कि माछ मतलब मल्लाह और भात मतलब भूमिहार। मुकेश सहनी जनसंपर्क अभियान में मल्लाहों और भूमिहारों को एक होने का नारा दे रहे हैं। वीआईपी उम्मीदवार नीलाभ कुमार के समर्थन को लेकर सर्व समाज साथ है।


सहनी ने कहा है कि यह चुनाव भले ही उपचुनाव हो लेकिन इसका परिणाम बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में आजतक जाति और समाज को बांटकर चुनाव जीते गए हैं, लेकिन इस उपचुनाव में अति पिछड़े वर्ग की पार्टी समझे जाने वाले वीआईपी ने एक भूमिहार समाज से आने वाले युवा चेहरे को मैदान में उतारा है और कुढ़नी उपचुनाव में सभा समाज के लोगों का साथ वीआईपी को मिल रहा है।


उन्होंने कहा कि सबसे गौर करने वाली बात है कि सात दलों का महागठबंधन और भाजपा आज वीआईपी को हराने के लिए जी तोड मेहनत कर रहे हैं। वीआईपी जनता के बल पर चुनावी मैदान में डटी है। उन्होंने वीआईपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस उपचुनाव का परिणाम सबको मालूम है, बस अब जीत और हार के अंतर को कम और अधिक करने की लड़ाई है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से टिकट देकर परिवार को सम्मान दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है और अब जनता के ऊपर है।