कुढ़नी उपचुनाव से ठीक पहले VIP को झटका, रमई राम की बेटी गीता कुमारी BJP में शामिल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Dec 2022 07:46:26 PM IST

कुढ़नी उपचुनाव से ठीक पहले VIP को झटका, रमई राम की बेटी गीता कुमारी BJP में शामिल

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव से ठीक दो दिन पहले बीजेपी ने मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को बड़ा झटका दिया है। पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी वीआईपी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गीता कुमारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। 


रमई राम की बेटी गीता कुमारी बोचहां उपचुनाव से ठीक पहले आरजेडी छोड़कर वीआईपी में शामिल हो गई थीं। कुढ़नी में बीजेपी की आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की गई। कुढ़नी में रवि किशन, चिराग पासवान, विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। 


बता दें कि वीआईपी के टिकट पर गीता कुमारी बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी है। उपचुनाव में वे तीसरे नंबर पर आई थीं।