कुंदन कुमार सिंह ने बेगूसराय सीट से किया नामांकन, चुनाव में जीत का किया दावा

कुंदन कुमार सिंह ने बेगूसराय सीट से किया नामांकन, चुनाव में जीत का किया दावा

BEGUSARAI : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुंदन कुमार सिंह ने सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बाजार समिति के समीप से एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ निकला जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक, मिलन चौक, ओवर ब्रिज, सुभाष चौक, हर-हर महादेव चौक, मेन रोड, नगर निगम चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कुंदन कुमार सिंह ने शहीद स्मारक समेत तमाम जगहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 


नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने सभी क्षेत्रों का समग्र विकास हो रहा है. सरकार का एजेंडा है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का एजेंडा बिहार और देश को नई ऊंचाई पर ले जा रहा है. मेरे एजेंडे में शुरू से ही शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार और किसानों की आय बढ़ाना है. इसी एजेंडा पर हम काम करते रहेंगे, सब की तकलीफ दूर होगी. 


उन्होंने कहा कि प्रकृति के कारण बेगूसराय में जलजमाव की हालत हुई है. इसके लिए निवर्तमान कांग्रेस विधायक को जवाब देना होगा कि उन्होंने क्या किया है. बेगूसराय में अच्छा हॉस्पिटल खुले, उच्च शिक्षण संस्थान की व्यवस्था और विश्वविद्यालय के लिए बिहार और केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो विकास की गति तेज हुई है, उसे और उंचाई पर ले जाना ही एनडीए का संकल्प है. केंद्र और बिहार सरकार ने बेगूसराय विकास के जो बड़े आयाम गढ़े हैं, आगामी सरकार उस आयाम को और तेज गति देगी.