1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Apr 2020 09:33:29 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बड़ी खबर दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम से है, जहां शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि मरने वाले तीनों आतंकियों की पहचान खबर मिलने तक नहीं की गई है. वहीं सुरक्षाबल अभी सर्च ऑपरशन चला रहे हैं
खबर के मुताबिर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हर्दमांगुरी के खुर बातपोरा इलाके में चार आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद पुलिस ने 34 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं और तीन आतंकी मारे गए.
फिलहाल एक अन्य आतंकी के छिपे होने की बात कही जा रही है. जिसके बाद से पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि ये वहीं आतंकी हैं, जिन्होंने बुधवार की देर रात कुलगाम में दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.