कुढ़नी रिजल्ट के बाद जमकर भिड़ें महागठबंधन और भाजपा के समर्थक, जमकर हुई कहासुनी, पुलिस ने किया बीच -बचाव

कुढ़नी रिजल्ट के बाद जमकर भिड़ें महागठबंधन और भाजपा के समर्थक, जमकर हुई कहासुनी, पुलिस ने किया बीच -बचाव

MUZFFARPUR : कुढ़नी विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। इस सीट पर काफी उठा - पटक के बाद आखिरकार भाजपा की जीत हुई है। यहां पर भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता ने महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 3649 वोट से हरा दिया है। इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था और अब आज मतगणना की गई। वहीं, अब इस जीत के बाद यहां से जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक महागठबंधन और भाजपा के समर्थक भिड़ गए हैं।  इन दोनों में जमकर कहा- सुनी हुई है। 


दरअसल, कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा के जीत के बाद केदार गुप्ता के समर्थकों द्वारा नारेबाजी और एक - दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की ख़ुशी मनाई जा रही थी। इसी दौरान जब महागठबंधन के प्रत्याशी मतदान केंद्र से बाहर निकले तो भाजपा के समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी शुरू कर दी गई।  इसके साथ ही कुछ विरोध में भी नारे लगाए गए।  जिसके बाद महागठबंधन के समर्थक काफी नाराज हो गए और उनके द्वारा भी कहा - सुनी शुरू कर दी गई।  जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर 'तू-तू-मैं-मैं' होने लगा। बात यहीं नहीं थमी बल्कि दोनों तरफ से हाथापाई भी शुरू कर दिया गया। जिसके बाद मौके मौजूद पुलिस बल द्वारा मामले को शांत करवाया गया। 


गौरतलब हो कि,कुढ़नी में अंतिम समय तक भाजपा और महागठबंधन दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर रही। मतगणना केंद्र से निकलने के दौरान जब महागठबंधन के प्रत्याशी से हार की वजह जानने की मुख्य वजह रही। इस पर तो फिलहाल महागठबंधन के किसी बड़े नेता ने कुछ नहीं कहा है सिवाय उपेन्द्र कुशवाहा को छोड़कर। दूसरी तरफ,भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ रही है। भाजपा के तरफ से जमकर जश्न मनाया जा रहा है। जमकर रंग और अबीर उड़ाए जा रहे हैं। नारेबाजी हो रही है।