PATNA : बिहार में हुए कुढ़नी विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम के बाद आने के बाद महागठबंधन की हार हुई है। इसके बाद महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेताओं द्वारा भी इस चुनाव में हुई हार को लेकर जेडीयू को जिम्मेदार बताने की कवायद शुरू कर दिए गई है। इसी कड़ी में अब महागठबंधन में शामिल 7 दलों से से एक कांग्रेस के तरफ से इसको लेकर जेडीयू के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है।
दरअसल, बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि, कुढ़नी उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के दौरान महागठबंधन के दलों में आपसी समांजस्य की काफी कमी देखने को मिली। इस उपचुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल सभी दलों की एक बैठक होनी चाहिए थी। इस बैठक में जो निर्णय होता उसके आधार पर यहां के लिए प्रत्याशी का चयन किया जाता।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, हकीकत यह है कि महागठबंधन के अंदर भले ही अच्छी समझ और पकड़ हो, लेकिन जमीन पर उनके कार्यकर्त्ता के बीच साझेदारी नहीं है। राजद के लोग खुद को राजद के प्रत्याशी के लिए आगे करते हैं और जेडीयू के लोग भी सिर्फ जेडीयू के लिए ही वोट मांगने जाते हैं। इसी कारण बिहार में हो रहे चुनाव में यह सबकुछ नजर आता है। इस कुढ़नी उपचुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भी शिथिल थे।
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि, जबसे यह गठबंधन बनी है तभी से हमलोग यह कहते आ रहे हैं आज वापस से कह रहे है कि महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए। महागठबंधन में बिना को-ऑर्डिनेशन कमेटी के मजबूती नहीं आएगी। इसलिए अब सभी दलों की बात करनी होगी।
गौरतलब हो कि, इससे पहले कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू प्रत्याशी को मिली हार के बाद महागठबंधन में घमासान मचा है। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने नीतीश कुमार की शराबबंदी पर ही सवाल उठा दिया था और इससे कुढ़नी में हार का मुख्य वजह बताया था।