SUPAUL : सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के काला गोविंदपुर वार्ड नंबर 1 में एक युवक ने मामूली विवाद में अपने ही चचेरे भाई की कुदाल से मारकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद आरोपी और उसके परिजन घर छोड़कर भाग गए. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि उधमपुर पंचायत के भगवतपुर वार्ड नंबर 8 निवासी बुद्धु दास अपने खेत में मेढ़ बना रहा था. उसी वक्त चचेरे भाई अनिल दास, बद्री दास और सदरी दास खेत पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों में मेढ़ बांधने को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई.
अनिल दास के हाथ में कुदाल था. झड़प बढ़ता देख अनिल आक्रोशित हो गया और बुद्धु दास के सिर पर कुदाल चला दिया. बुद्धु दास का सिर बीच से फट गया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. इस बीच बुद्धु दास के परिजनों ने आरोपी को पकड़ना चाहा लेकिन वह बुद्धु पर कुदाल से प्रहार करता रहा. इससे घटनास्थल पर ही बुद्धु की दर्दनाक मौत हो गई.
परिजनों ने जब काफी शोर मचाया तो स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जब तक वो आरोपी को पकड़ पाते इससे पहले ही आरोपी कुदाल लहराते ही फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.