कुछ ही देर में जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट, टॉपर्स को कैसे प्रोत्साहित करेगी सरकार? जानिए...

कुछ ही देर में जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट, टॉपर्स को कैसे प्रोत्साहित करेगी सरकार?  जानिए...

PATNA: अब से थोड़ी ही देर बात बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट जारी करेंगे। टॉपर्स के चयन के लिए बिहार बोर्ड ने एक्सपर्ट के पैनल के जरिए मेधा की जांच कर ली है। टॉपर्स स्टूडेंट्स के सभी तरह के कागजात की भी जांच की जा चुकी है। 


आज करीब तीन बजे तक बिहार बोर्ड के फर्स्ट टॉपर, सेकेंड टॉपर और थर्ड टॉपर के नामों की घोषणा की जा सकती है। इन टॉपर्स को बिहार सरकार प्रोत्साहित करेगी। सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करेगी।


वही सेकेंड टॉपर को 75 हजार कैश, एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर दी जाएगी। अब बात थर्ड टॉपर की करते है तो सरकार उन्हें भी 50 हजार रुपए, एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी। इनके अलावा 10 वीं रैंक तक आने वाले को स्टूडेंट्स को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।