कोलकाता में क्षेत्रीय वेद सम्मेलन के समापन सत्र का उद्घाटन, खुले मंच से सनातनियों ने भरी हुंकार; कहा- वेद बचेगा, तभी देश बचेगा

कोलकाता में क्षेत्रीय वेद सम्मेलन के समापन सत्र का उद्घाटन, खुले मंच से सनातनियों ने भरी हुंकार; कहा- वेद बचेगा, तभी देश बचेगा

PATNA: कोलकाता में क्षेत्रीय वेद सम्मेलन के समापन सत्र का उद्घाटन देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के सचिव डॉ. वीरुपक्ष जड़्डीपाल ने किया दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।


स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि वेद बचेगा तभी देश बचेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के रक्षा हेतु युवा वर्ग तत्परता से आगे आएं। संत समाज को गांवों में युवा को ट्रेनिंग देना होगा। वहीं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बंगाल को बचाने हेतु गांव गांव में वेद विद्यालय खोलना होगा।


रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे लोग नागरिक हैं तो उन्हें मारा जा रहा है और बंगाल में जो लोग चोर दरवाजे से आए हैं उन्हें माला पहनाया जा रहा है। मुगलों और अंग्रेजों ने हमारी शिक्षा व्यवस्था हमला किया लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने उसे ठीक करने का प्रयास नहीं किया।


उन्होंने कहा कि धन्यवाद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिन्होंने 2020 में नई शिक्षा नीति लागू किया। रोहित ने कहा कि हमें एकजुट होकर सनातन विरोधियों से लड़ना है। रोहित ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।