गुवाहाटी से पटना आ रही Spicejet की फ्लाइट की बागडोगरा में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों काटा बवाल Bihar News: इंटर परीक्षा दे रही छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, नाबालिग साली से जीजा करता था गंदा काम Bihar Land Survey: बड़ा खुलासा-10 लाख 'जमाबंदी' में किया गया खेल...अब होगी जांच, राजस्व विभाग ने किया स्वीकार...गलत तरीके से रजिस्टर-2 में किया गया कायम 20 साल बाद पूर्णिया आएंगे शरद पवार, 150 सीटों पर चुनाव की तैयारी का दावा बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी चला रहे NDA की सरकार Gautam adani: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडाणी के बेटे की शादी कल, दीवा के साथ जीत लेंगे सात फेरे Bihar Land Survey: बिहार के सभी CO को मिला बड़ा अधिकार, DCLR से ले लिया गया पावर, जानें ..... हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ की धुन पर थिरकते और सिगरेट का धुंआ उड़ाते शख्स की हो रही तलाश Shivpuri Plane Crash: एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, बाल -बाल बचे पायलट गोपालगंज में अपहरण के बाद युवक की हत्या, बहन को परीक्षा केंद्र पर गया था छोड़ने
08-Nov-2021 01:36 PM
DESK: क्रूज ड्रग्स केस में एसआईटी की जांच जारी है। 2 अक्टूबर को एक कथित रेव पार्टी कॉर्डेलिया क्रूज पर आयोजित की गई थी। क्रूज ड्रग्स केस की जांच के दौरान एनसीबी की एसआईटी टीम आज कॉर्डेलिया क्रूज पर पहुंची। शनिवार को भी संजय सिंह की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय एसआईटी टीम कॉर्डेलिया क्रूज की जांच की थी। बता दें कि इसी क्रूज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ आठ लोगों को एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। अब जांच के दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ करेगी।
आर्यन को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे पेश नहीं हुए। बताया जाता है कि तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए आर्यन ने पेशी से छूट मांगी थी। इस मामले से जुड़े रिश्वतखोरी के एक अन्य मामले में आरोप लगाने वाले प्रभाकर सइल और शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से भी NCB की टीम पूछताछ करेगी।
प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि उसने आर्यन खान को छोड़ने के बदले में किरण गोसावी को शाहरुख खान के स्टाफ से 25 करोड़ की रिश्वत मांगते हुए सुना था। हालांकि उनके बीच में डील 18 करोड़ में फाइनल हुई थी।
प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि किरण गोसावी इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने की बात भी कह रहा था। इन सनसनीखेज आरोप के बाद ही वानखेड़े के खिलाफ विजलेंस को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वानखेड़े अभी इस केस से भी हटाए जा चुके हैं। NCB की सेंट्रल विजलेंस टीम ने प्रभाकर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में प्रभाकर का बयान काफी मायने रखता हैं।
इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कई दूसरे लोगों से भी पूछताछ शुरू की जाएगी। एसआईटी फिर से सभी गवाहों का बयान ले रही है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से इस केस की जांच और तेज होगी। इस मामले से जुड़े अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से भी एनसीबी ने पूछताछ की है।
अरबाज के पिता की माने तो बिलंब से पता चला था कि NCB का कोई समन भी आया है। उन्होंने कहा कि समन भेजने के बाद 24 घंटे का समय भी नहीं दिया गया है। इसके बावजूद अरबाज NCB दफ्तर पहुंचा था और अधिकारियों के सवालों का जवाब भी दिया था। अचित कुमार और अरबाज से एनसीबी ने लंबी पूछताछ भी की। बताते चले की अचित कुमार वह व्यक्ति है जिस पर आर्यन और अरबाज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। प्रभाकर से पूछताछ के बाद अब एसआईटी की टीम आर्यन और पूजा ददलानी से भी पूछताछ कर सकती है।