PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक का एग्जाम लिया जा रहा है. एक तरफ जहां नियोजित शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार ऐसे लोगों को ड्यूटी पर लगा रखी है. जिनके अपने विभाग में काम का हेडेक पहले से बढ़ा हुआ है. मैट्रिक परीक्षा में सरकार कृषि विभाग के कर्मचारियों से ड्यूटी करा रही है.
कृषि विभाग के सचिव IAS डॉ एन सरवन कुमार ने सभी जिलापदाधिकारियों को लेटर लिखकर कृषि विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को परीक्षा ड्यूटी और लॉ एंड आर्डर के कार्य से मुक्त करने का आदेश दिया है. सचिव डॉ एन सरवन कुमार की ओर से लिखे गए पत्र के मुताबिक परीक्षा में ड्यूटी लगे होने के कारण कृषि इनपुट अनुदान, प्रधानमंत्री किसान योजना और कृषि यांत्रिकीकरण जैसी तमाम योजनाओं का काम नहीं हो पा रहा है.
सचिव डॉ एन सरवन कुमार ने डीएम को बताया कि 12 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक पीएम किसान योजना के लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाना है. कृषि इनपुट अनुदान योजना के आवेदनों का जांच कर काम खत्म करना अतिआवश्यक है. इसलिए कृषि विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को परीक्षा ड्यूटी और लॉ एंड आर्डर के कार्य से मुक्त किया जाये.