शिक्षा मंत्री को सवाल का जवाब देते नहीं बनता, विधान परिषद में घिरे मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने क्या कहा देखिए..

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Feb 2020 11:35:25 AM IST

शिक्षा मंत्री को सवाल का जवाब देते नहीं बनता, विधान परिषद में घिरे मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने क्या कहा देखिए..

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों का अंबार लगा है। विधान परिषद हो या विधानसभा हर जगह शिक्षा विभाग से जुड़े इतने सवाल पूछे जाते हैं कि बेचारे मंत्री जी भी परेशान हो जाते हैं। विधान परिषद में आज शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों पर मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा इस कदर परेशान हुए उन्होंने यहां तक कह डाला कि उन्हें समझ में नहीं आता कि क्या जवाब दें। 


दरअसल बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल पूछे जा रहे थे। सवाल का जवाब तैयार कर सदन में पहुंचे मंत्री जी जवाब भी दे रहे थे लेकिन सदस्यों की तरफ से पूछे जाने वाले पूरक सवालों ने मंत्री जी को परेशान कर दिया। सदन में बेचारे मंत्री इस कदर परेशान हुए की उन्होंने खुद कबूल कर लिया कि पूरक में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब उन्हें नहीं सूझता।

कहां से करें शुरू कहां करें खत्म

बीजेपी एमएलसी ने  रात्रि प्रहरी के वेतन को लेकर सवाल उठाया तो शिक्षा मंत्री बोले कि महोदय परेशानी यह है कि मूल्य प्रशनकर्ता पूरक सवाल करते हैं तो उसके जवाब के साथ कई जवाब आ जाते हैं. उसमें कहां से शुरू करें और कहां से खत्म करें कुछ समझ में ही नहीं आता है.

स्कूलों में चोरी गंभीर मामला

जवाब में मंत्री ने कहा कि हमलोगों ने 6 माह के लिए राशि दी है. इसको लेकर राशि विमुक्त कर दिया गया है. उत्क्रमित के लिए स्मार्ट क्लास शुरू नहीं हुआ है. उसकी सुरक्षा के लिए भी हमलोग व्यवस्था कर रहे हैं. प्रबंधकारी समिति का गठन नहीं हुआ है. रात्रि प्रहरी को लेकर क्या होगा इस पर चर्चा की जाएगी. स्कूलों में चोरी होना गंभीर मामला है.