कोटा में फंसे बिहारी छात्रों का मुद्दा PM मोदी के सामने उठा, नीतीश बोले.. कई राज्य केंद्र की बात नहीं सुन रहे

कोटा में फंसे बिहारी छात्रों का मुद्दा PM मोदी के सामने उठा, नीतीश बोले.. कई राज्य केंद्र की बात नहीं सुन रहे

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कोटा में फंसे छात्रों का मुद्दा उठाया है और कहा कि कई राज्य सरकार केंद्र सरकार की बात नहीं सुन रही रहे हैं. लॉकडाउन के बाद भी अपने छात्रों को बुला रहे हैं. 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कई राज्य लॉकडाउन में अपने छात्रों को बुला रहे हैं. लेकिन मैं  केंद्र सरकार के निर्देश का पालन कर रहा हूं. कहा कि  जब डिजास्टर कानून में साफ है कि अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय आवाजाही न हो तो भी कुछ राज्य अपने छात्रों को कैसे बुला रहे हैं. इसको लेकर एक नीति होनी चाहिए. 

बिहारी छात्रों को लेकर विपक्ष घेर रहा सरकार को

कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर बिहार में राजनीति जारी है. इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. यहां तक विपक्ष कह रहा है कि अगर सरकार कोटा से छात्रों को लाने में समक्ष नहीं है तो वह अनुमति दे वहां पर फंसे छात्रों को वह खुद लाएंगे. कोटा के छात्रों को लेकर आरजेडी, कांग्रेस समेत कई दलों के नेता नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार ने साफ कर दिया है कि वह लॉकडाउन के कारण वह छात्रों को वापस नहीं ला सकते हैं. यह मामला अब पटना हाई कोर्ट तक पहुंच गया है.