कोसी नदी के कटाव पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए पूर्व विधायक, किशोर कुमार ने किया भिक्षाटन

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 13 Sep 2023 07:15:57 PM IST

कोसी नदी के कटाव पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए पूर्व विधायक, किशोर कुमार ने किया भिक्षाटन

- फ़ोटो

SAHARSA: कोसी बांध के भीतर कोसी नदी के कटाव से विस्थापित एवं प्रभावित परिवार की मदद के लिए नव निर्माण मंच के तत्वावधान में सहरसा के शंकर चौक-दलहान चौक-धर्मशाला रोड-महावीर चौक-कपड़ापट्टी-बाजार में नव निर्माण मंच के संस्थापक पूर्व विधायक किशोर कुमार के नेतृत्व में भिक्षाटन किया।इस विक्षाटन कार्यक्रम में नितेश दहलान, आशु शंघाई, सोनी दहलान, विकास खेतान और गिरधारी भीमसरिया ने नगर के व्यवसायियों से बढ़-चढ़कर सहयोग लिया। वहीं, आम लोगों ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए यथासंभव नकद रुपये के साथ साड़ी, बच्चों के कपड़े दिये।


भिक्षाटन कार्यक्रम को लेकर किशोर कुमार ने बताया कि सहरसा नगर के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भागीदारी ली। इस दौरान कुल 19,951 रुपये सहयोग राशि के रूप में जमा हुए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है। नव निर्माण मंच जरुरतमन्द लोगों की मदद को हमेशा खड़ा रहा है और आज व्यापारियों ने यह सहयोग देकर पुण्य का कार्य किया है। बाढ़ पीड़ितों की मदद को सरकार में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए बार- बार आग्रह कर थक जाने के बाद हम जन सहयोग से मदद के लिए आज लोगों के बीच गए। मैंने आज खुद 28 वर्षों बाद लोगों की मदद और जन सहयोग की भावना को बढ़ाने के लिए भिक्षाटन किया। 


इस मौके पर राजू गुप्ता, प्रवीण सिंह, पंकज सिंह, रोहित साह, सोनू सिंह, उमेश कुमार सिंह, पिंटू झा, रौनक सिंह, दीपक पोद्दार, सत्यम सिंह, गुंजन सिंह समेत अन्य युवाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।