क़हर बरपा रहा है 'कोरोना वायरस', WHO ने बुलाई आपात बैठक, चीन में फंसे बिहार के 8 छात्र

क़हर बरपा रहा है 'कोरोना वायरस', WHO ने बुलाई आपात बैठक, चीन में फंसे बिहार के 8 छात्र

DESK: कोरोना वायरस का क़हर बढ़ता ही जा रहा है. चीन में इस वायरस ने अब तक 169 लोगों की जान ले ली है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को लेकर कदम उठाने की चेतावनी जारी की है.


कोरोना वायरस के बढ़ते क़हर को गंभीरता से लेते हुए WHO ने आज एक आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि क्या इस वायरल महामारी को ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित करना चाहिए. अगर इसे ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित किया जाएगा तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इससे निपटने के कदम उठाए जा सकेंगे.


वहीं कोरोना वायरस के कारण बिहार के 8 छात्र चीन में फंसे हुए हैं. गोपालगंज, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण के 8 छात्र फंसे हुए हैं. चीन के हयाकू शहर के हेनन मेडिकल कॉलेज में बिहार के 8 स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस के खौफ के कारण हॉस्टल कैंपस में नाकेबंदी कर दी गई है.