1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Mar 2020 07:24:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना को लेकर शिक्षक बहाली को टाल दिया गया है. राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होने वाली थी. बताया जा जा रहा है कि छठे चरण के नियोजन के तहत 30 हजार से अधिक रिक्त पदों पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 27 एवं 28 मार्च को जिलास्तर पर नियोजन इकाइयों द्वारा काउंसिलिंग के बाद नियोजन पत्र दिया जाना था. लेकिन इस पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है.
शिक्षा विभाग के नए नया शेड्यूल के अनुसार अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 7 अप्रैत तक जबकि जिलास्तर पर काउंसिलिंग के उपरांत नगर निकाय 11 और जिला परिषद 13 अप्रैल को नियोजन पत्रों का वितरण करेंगे.
शिक्षा विभाग हाई स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त करीब 12 हजार, जबकि प्लसटू स्कूलों में 18 हजार पदों को मिलाकर कुल 30 हजार शिक्षको को बहाल करने वाली है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार शिक्षकों को नियोजन शेड्यूल बदल चुका है.