कोरोना ने रेलवे को दिया बड़ा झटका, देश में 60 फीसदी टिकट हुआ कैंसिल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Mar 2020 08:17:35 AM IST

कोरोना ने रेलवे को दिया बड़ा झटका, देश में 60 फीसदी टिकट हुआ कैंसिल

- फ़ोटो

DELHI: कोरोना ने रेलवे को बड़ा झटका दिया है. कोरोना के डर से यात्री यात्रा करने से बच रहे हैं. जिसके कारण देश में 60 फीसदी टिकट कैंसिल हो गया है. रेलवे के तैयारियों पर लोगों को भरोसा कम हो रहा है. इसलिए यात्रा कम कर रहे हैं. 

संसदीय समिति ने चेयरमैन को लगाई फटकार

कोरोना को लेकर की गई तैयारियों को लेकर संसदीय समिति नाराज है. इसमें बड़ी लापरवाही को देखते समिति ने बोर्ड के चेयरमैन को को फटकार लगाई है. संक्रमण के मद्देनजर तैयारियों और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव की आलोचना की. बैठक में संसदीय समिति के 20 सदस्य मौजूद थे. 


चेयनमैन को हर बात पर घेरा

चेयरमैन ने कहा कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए पम्पलेट तैयार किए हैं, जिसमें कोरोनावायरस के प्रति सजगता बरतने के निर्देश हैं. इसको हर यात्रियों को दिए जा रहे हैं. इसके बाद समिति ने चेयरमैन से पूछा कि जो यात्री पढ़ा लिखा नहीं है उसको कैसे जागरूक करेंगे. इस पर वह कुछ नहीं बोल पाए. समिति ने कहा कि वायरस संक्रमण से निपटने न तो आप तैयार हैं और न ही रेलवे. जिसका खामियाजा यात्री को सेहत और रेलवे को आर्थिक नुकसान को लेकर उठाना पड़ रहा है.