कोरोना वायरस का असर, PM मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द

कोरोना वायरस का असर, PM मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द

DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है. कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द किया गया है. नरेंद्र मोदी बांग्लादेश में शेख मुजीबुर रहमान की सौवीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थें. लेकिन बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शेख मुजीबुर्रहमान की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द कर दिया है. 

जिसके बाद पीएम मोदी का 17 और 18 मार्च का दौरा भी रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष आमंत्रण मिला था लेकिन अब कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए यह कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया है.  

बता दें कि बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेल्जियम दौरा भी रद्द कर दिया गया था भारत और यूरोपीय संघ के बीच शिखर बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम जाने वाले थे 13 से 14 मार्च के बीच उन्हें बेल्जियम में रहना था लेकिन कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए उनका दौरा रद्द कर दिया गया


बांग्लादेश में कोरोनावायरस से जुड़े तीन मामलों की पुष्टि हुई है. बांग्लादेश सरकार खुद करना वायरस को लेकर सजग है. हालांकि बांग्लादेश में जिन तीन इनफेक्टेड की पहचान की गई है वह इटली से आए थे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को होली मिलन और उससे जुड़े सामूहिक आयोजनों में शामिल होने को लेकर आम लोगों से अपील की थी.