India Pakistan: साथियों को बचाते हुए शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज, गाँव में छाया मातम Bihar News: बिहार की महिलाएं निकलीं पुरुषों से ज्यादा हंसमुख, हंसी से भगाती हैं तनाव! रिपोर्ट में खुलासा Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP Bihar Weather: फिर करवट लेने जा रहा बिहार का मौसम, इस जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व
1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Dec 2022 07:55:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद (EZCC)की बैठक हुई। जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, ओडिशा के मंत्री प्रदीप कुमार अमेत और तुषार कांति बेहरा शामिल हुए। कोलकाता में राज्य सचिवालय नबान्न स्थित सभागार में यह बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी शामिल हुए। बैठक में शामिल होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज पटना लौंटे।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में बिहार के एजेंडे को रखा गया है। झारखंड पेंशन मामला, फरक्का बराज सहित कई मामले को इस बैठक में रखा गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान मीडिया ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आप पर मानहानी का मुकदमा करने जा रहे हैं। इसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे एक नहीं दस मुकदमा करे।
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद सारण, बेगूसराय और सीवान में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब से मौत को लेकर सियासत भी जारी है। इस बीच 108 पेटी शराब बरामद होने को लेकर तेजस्वी यादव के बयान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि वे तेजस्वी यादव पर मानहानि का केस करेंगे।
बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में शराब बरामद होने के मामले पर कहा था कि मामले में जिस व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई है वह जेडीयू पार्टी का स्टीकर अपनी गाड़ी पर लगाकर घूमता है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है उससे उनका कोई संबंध नहीं है। लेकिन उनके परिवार के ऊपर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है।
विजय सिन्हा ने कहा कि यदि आरोप साबित हुआ तो वे राजनीति से संयास ले लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके परिवार के किसी व्यक्ति की इसमें संलिप्तता सामने आती है तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए। लेकिन यदि यह आरोप झूठा साबित हुआ तो वे आरोप लगाने वाले तेजस्वी यादव पर मानहानि का दावा करेंगे। अभी वे उन्हें माफी मांगने का वक्त देते है यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान का पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे एक नहीं 10 केस करें।