कोई शराब की डिलीवरी तो कोई ढ़ोल मंगवाने लगा, धरने पर बैठे विपक्षी विधायकों के बीच होती रही दिलचस्प बातें

कोई शराब की डिलीवरी तो कोई ढ़ोल मंगवाने लगा, धरने पर बैठे विपक्षी विधायकों के बीच होती रही दिलचस्प बातें

PATNA : मंत्री रामसूरत राय को हटाए जाने की मांग के साथ विपक्षी विधायकों ने आज विधानसभा से राजभवन तक का मार्च किया. राजभवन पहुंचकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी विधायक राजेंद्र गोलंबर पर जा बैठे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास और राजभवन के बीचो-बीच स्थित राजेंद्र गोलंबर पर विपक्षी विधायकों ने डेरा जमाए रखा और इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे.

बीच-बीच में जब नारेबाजी बंद हुई तब विपक्षी विधायकों के बीच दिलचस्प बातचीत भी सुनने को मिली. विपक्ष के एक विधायक ने अपने साथी विधायक को यह कहा कि यहीं पर ढोल मजीरा मंगा लीजिए और फगुआ गाना शुरू कर दीजिए. इसके बाद एक अन्य विधायक ने यह भी कहा कि शराब की डिलीवरी यही करा ली जाए. बिहार में शराबबंदी के बावजूद जिस तरह होम डिलीवरी हो रही है उसका नमूना अगर सरकार को दिखाना है तो यही शराब की डिलीवरी करा लेनी चाहिए.

राजेंद्र का नंबर पर धरने पर बैठे विपक्षी विधायक यह भी कहते रहे कि नीतीश कुमार ही बिहार में शराब की एंट्री करवा रहे हैं. विधायक के इतने नाराज थे कि उन्होंने सरकार के खिलाफ आपसी बातचीत में भी कई गंभीर आरोप लगाए.