सामुदायिक भवन, मंदिर-मस्जिद परिसर में नहीं चलेगा कोई स्कूल, केके पाठक के विभाग का बड़ा फैसला

सामुदायिक भवन, मंदिर-मस्जिद परिसर में नहीं चलेगा कोई स्कूल, केके पाठक के विभाग का बड़ा फैसला

PATNA: राजधानी पटना में सामुदायिक भवन और मंदिर-मस्जिद परिसर में चलने वाले सरकारी स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। पटना जिले में अब कोई भी स्कूल सामुदायिक भवन और मंदिर-मस्जिद परिसर में संचालित नहीं किए जाएंगे। ऐसे स्कूलों को नजदीक के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा।


पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में पटना में सामुदायिक भवन और मंदिर-मस्जिद परिसर में जो भी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी सुझाव मांगा है कि ऐसे स्कूलों को नजदीक के किन स्कूलों में मर्ज किया जा सकता है।


इसके अलावा जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे स्कूलों को छोड़कर एक ही परिसर में संचालित किए जा रहे एक से अधिक स्कूलों की सूची भी तैयार की है, जिसमें 166 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय शामिल हैं। ऐसे स्कूलों को मर्ज करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जून के अंतिम सप्ताह में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।