किसी भी हद तक जा सकते हैं नीतीश, संजय जायसवाल बोले- जिनके खिलाफ थे आज उनकी कर रहे तारीफ

किसी भी हद तक जा सकते हैं नीतीश, संजय जायसवाल बोले- जिनके खिलाफ थे आज उनकी कर रहे तारीफ

PATNA: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने आज पटना पहुंचकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की। कहा तो यह जा रहा था कि उद्धव ठाकरे विपक्षी एकजुटता को लेकर बिहार पहुंचे हैं हालांकि सूत्र बताते हैं कि महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनाव में बिहारी वोटर्स को गोलबंद करने के उद्देश्य से आदित्य ठाकरे पटना पहुंचे थे। तेजस्वी से उनकी मुलाकात पहले से तय थी लेकिन इसी बीच वे तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए। सीएम नीतीश और आदित्य ठाकरे की मुलाकात पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए आदित्य ठाकरे ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कल तक जो नीतीश कुमार बिहारियों के साथ अत्याचार करने वाली शिवसेना के खिलाफ बोलते थे आज उनकी तारिफ कर रहे हैं। संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए नीतीश कुमार किसी भी हद तक जा सकते हैं। 


संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार अब पूरे तौर पर अप्रासंगिक हो गए हैं। आदित्य ठाकरे सिर्फ तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पटना आए थे लेकिन प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए उन्होंने नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर ली। नीतीश कुमार कल तक शिवसेना की मानसिकता के खिलाफ बोलते रहे हैं। बिहारियों को लेकर शिवसेना की जो मानसिकता रही है उसपर नीतीश कुमार सवाल उठाते रहे हैं, आज उनके साथ मिल भी रहे हैं और उनकी तारिफ भी कर रहे हैं। जिन लोगों को लेकर नीतीश कुमार हमेशा से एतराज जताते रहे हैं उनके साथ नीतीश का बैठना यह बताता है कि प्रधानमंत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।


वहीं महाराष्ट्र में होने वाले एमसीडी चुनाव में नीतीश और तेजस्वी के प्रचार करने के सवाल पर संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश कुमार का इतना बड़ा जनाधार महाराष्ट्र के भीतर है, इसलिए अगर वे चुनाव प्रचार करने वहां जा रहे हैं तो यह अच्छी बात है।महाराष्ट्र में जेडीयू कार्यकर्ताओं की कितनी मौजूदगी है कि जिसके लिए वे प्रचार करने जाएंगे, यह तो खुद नीतीश कुमार ही जानते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जहां भी प्रचार करने के लिए जाएंगे, कम से कम उस इलाके में असफलता की पूरी गारंटी है।