CAA के खिलाफ बिहार बंद : किशनगंज में निकाली गई बाइक रैली, हजारों की संख्या में लोगों ने लिया भाग

CAA के खिलाफ बिहार बंद : किशनगंज में निकाली गई बाइक रैली, हजारों की संख्या में लोगों ने लिया भाग

KISHANGANJ : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार बंद का व्यापक असर किशनगंज में भी देखने को मिला. किशनगंज जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड के अलग-अलग इलाके में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

इसी क्रम में आज पोठिया प्रखंड के तैयबपुर बाजर से सीएए के विरोध में बाइक रैली निकाली गई जो किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क होता हुए पोठिया प्रखंड कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई. इस रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वामदल भाकपा माले, सीपीआईएम, भाकपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. इस कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन कर रही है. वाम दलों समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने इस कानून को मुसलमानों के खिलाफ बताया है.