किसानों के साथ सरकार की चौथे दौर की बैठक आज, MSP पर अध्यादेश लाने की मांग

किसानों के साथ सरकार की चौथे दौर की बैठक आज, MSP पर अध्यादेश लाने की मांग

DESK : सभी फसलों पर एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच का आह्वान करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के सिद्धूपुर गुट के साथ केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक आज चंडीगढ़ में रविवार की शाम छह बजे होगी।

 

वहीं, इस बैठक से पहले सिद्धूपुर गुट के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा-पंजाब के शंभू बार्डर पर प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी पर अध्यादेश लाती है तो गतिरोध समाप्त हो सकता है। अध्यादेश के लिए छह माह का समय होता है।


मालूम हो कि, इससे पहले केंद्रीय मंत्रियों से किसानों की तीन बैठकें अच्छे माहौल में हुईं, पर कोई हल नहीं निकला। अब संभावना जताई जा रही है कि रविवार की बैठक में कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। डल्लेवाल और पंधेर ने कहा, हमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव निकट हैं, अत: जो मांगें आपने रखी हैं, वह पूरी नहीं की जा सकती हैं। यह बातें अनुचित हैं।


उधर किसानों का कहना है कि , सरकार मामले का हल चाहती है तो तत्काल अध्यादेश लाए। अध्यादेश में कहे कि हम एमएसपी पर कानून बनाएंगे, तो ही बात आगे बढ़ सकती है। दूसरी मांग किसान मजदूरों के कर्जे समाप्त करना है। यह सभी सरकारी बैंक के हैं। सरकार अगर चाहे तो दो दिन में सारी रिपोर्ट उसकी मेज पर होगी। यह राजनीतिक इच्छाशक्ति का सवाल है।