किसान आंदोलन : राष्ट्रपति के सामने विपक्ष की गुहार, नए कृषि कानून वापस लेने की मांग

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Dec 2020 04:48:47 PM IST

किसान आंदोलन : राष्ट्रपति के सामने विपक्ष की गुहार, नए कृषि कानून वापस लेने की मांग

- फ़ोटो

DELHI : देशभर में नए कृषि कानून का विरोध देखते हुए अब विपक्षी दल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने गुहार लगाने पहुंचे हैं. विपक्षी दलों के 5 नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर रहे हैं. इस मुलाकात में वह नए कृषि कानून को लेकर राष्ट्रपति के सामने पूरी स्थिति को रखेंगे. 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सीताराम येचुरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले नेताओं में शामिल हैं.  विपक्षी नेता करीब चार बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और पांच बजे राष्ट्रपति से मुलाकात शुरू होगी.


सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति के सामने कानून को लेकर दिक्कतों को रखा जाएगा. किसानों के आंदोलन का मुख्य लक्ष्य कानूनों को वापस करवाना है. विपक्ष के मुताबिक, इस कानून से सिर्फ किसान नहीं बल्कि पूरी कृषि इंडस्ट्री पर असर पड़ रहा है. विपक्षी दलों ने कृषि कानून के मसले पर आक्रामक रुख अपनाया है और बीते दिन किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को खुला समर्थन दिया. किसानों के भारत बंद के समर्थन में करीब दो दर्जन राजनीतिक दल थे.