किसान आंदोलन के समर्थन में वाम दलों का प्रदर्शन, मीडिया की आज़ादी का मामला भी उठाया

किसान आंदोलन के समर्थन में वाम दलों का प्रदर्शन, मीडिया की आज़ादी का मामला भी उठाया

PATNA : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन में विपक्ष के तेवर गरम दिख रहे हैं. विपक्षी दल के विधायक लगातार अलग-अलग मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वाम दलों के विधायकों ने आज किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.


वाम दलों के विधायक के दौरान मीडिया की स्वतंत्रता के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेर रहे थे. साथ ही साथ मुजफ्फरपुर में किसानों के धरना प्रदर्शन पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने विरोध जताया. वाम दल के विधायक की मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की मांग को केंद्र सरकार कबूल करें और नए कृषि कानून वापस लिए जाएं.


वाम दल ने ऐलान कर दिया है कि बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान वह किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरे गीत मैं कृषि कानूनों का जमकर विरोध किया जाएगा और इस मसले पर सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव को लेकर नियमावली के तहत भी चर्चा की मांग की जाएगी.