DESK : कोरोना संकट के इस काल में बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद एक मसीहा की तरह अभरकर सामने आए हैं. लॉकडाउन में जब मजदबर पैदल अपने घर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर जा रहे थे तब सोनू ने हजारों मजदूरों को अपने खर्चे पर बसों और ट्रेन के जरिए उनके घर पहुंचाया. जिसके बाद से लगातार सोनू जरुरतमंद की मदद कर रहे हैं.
अब सोनू किर्गिस्तान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को अपना देश लाने जा रहे हैं. सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सोनू सूद ने बताया किएक चार्टर फ्लाइट के जरिए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाएंगे.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि'किर्गिस्तान में रह रहे सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि अब आपके घर वापस आने का समय आ गया है। हम बिश्केक से वाराणसी की पहली चार्टर फ्लाइट 22 जुलाई को चलाएंगे. आपको ईमेल आईडी और मोबाइल फोन पर कुछ देर में इसकी जानकारी मिल जाएगी. अन्य राज्यों के लिए भी इस हफ्ते चार्टर फ्लाइट चलाई जाएंगी. ' सोनू की इस कदम की सब तारिफ कर रहे हैं. बच्चों के पैरंट्स काफी इमोशनल हो गए हैं और सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए दुआएं मांग रहे हैं.