किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू सिंगापुर रवाना, तेजस्वी ने कहा- लाखों लोगों की दुआ उनके साथ

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू सिंगापुर रवाना, तेजस्वी ने कहा- लाखों लोगों की दुआ उनके साथ

DELHI: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए शुक्रवार को सिंगापुर रवाना हो गए। लालू प्रसाद के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर के लिए रवाना हुई हैं। सिंगापुर जाने से पहले दिल्ली में पार्टी के कई नेताओं ने लालू से मुलाकात की। तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ साथ लालू प्रसाद से मिलने के लिए कई नेता दिल्ली पहुंचे हैं। सभी लोगों के मुलकाता करने के बाद देर शाम लालू सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। 


लालू के सिंगापुर जाने के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि पिछली बार लालू जब सिंगापुर गए थे तो वहां के डॉक्टरों से सभी टेस्ट करने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि किडनी ट्रांसप्लांट पूरी तरह से सफल होगा। लालू प्रसाद के साझ बहुत लोगों की दुआएं हैं, ऐसे में वे जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।


वहीं उन्होंने पार्टी के अंदर जगदानंद सिंह की नाराजगी के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, पार्टी में कोई नाराज नहीं चल रहा है। हमारे पार्टी में जितने भी दल विलय किए थे उन्हें हम लोग सम्मान कर रहे हैं और उन्हें पार्टी में जगह भी दी जा रही है।