1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Nov 2022 08:07:33 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर रवाना होंगे। लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है और इसके लिए वह पूरी तैयारी के साथ सिंगापुर जा रहे हैं। लालू यादव आज शाम रवाना होने वाले हैं और उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती के भी सिंगापुर जाने की खबर है। लालू यादव इसके पहले 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे। तब डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया था। डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट को हरी झंडी दे दी थी।
सिंगापुर में रह रही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट करने का फैसला किया है। बेटी रोहिणी की किडनी अब लालू यादव को लगाई जाएगी। डॉक्टरों ने लालू यादव की पूरी केस हिस्ट्री को अच्छे तरीके से समझा है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर में यानी 29 या 30 नवंबर को लालू यादव की सर्जरी की जा सकती है। इस दौरान उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सिंगापुर में मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि लालू यादव लंबे समय से किडनी से जुड़ी बिमारियों से जूझ रहे हैं। कई बार उनकी हालत बेहद खराब भी हो जाती है। पीछे दिनों उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था, जहां के डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। इसके बाद बिना देरी किए लालू सिंगापुर गए और वहां के डॉक्टर्स से चेकअप । अब उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा।