Desk : टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां किडनी फेल होने से एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन हो गया. बहुत ही छोटी उम्र में लीना ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद से उनके फैंस में शोक की लहर छा गई है.
बताया जा रहा है कि लीना आचार्य डेढ़ साल से किडनी सी समस्या से जूझ रही थीं, कुछ समय पहले उनकी मां ने उन्हें किडनी डोनेट किया था, पर इसके बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी. लीना दिल्ली के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थीं , जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
लीना आचार्य 'सेठ जी', 'आप के आ जाने से', 'मेरी हानिकारक बीवी' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है, जिनमें रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' भी शामिल है. लीना के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. लीना के साथ काम कर चुके कलाकारों ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है.