PATNA : राजनीति में एक दौर के साथी रहे शरद यादव के निधन के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खासे मर्माहत हैं। सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू फिलहाल अस्पताल में है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव जब पहली बार एक वीडियो के जरिए सामने आए तो उन्हें शरद जी को शोक संवेदना व्यक्त करनी पड़ी लालू यादव अपने साथ ही शरद यादव के निधन से काफी दुखी हैं और उन्होंने अपने लिए इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है।
बता दें कि, शरद यादव के निधन से शोक की लहर देखने को मिल रही है। लेकिन, इस दुख की घड़ी में भी लालू यादव के समर्थकों के लिए एक राहत वाली बात है कि, लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बातचीत कर रहे हैं और उनकी तरफ से जारी किया गया वीडियो यह बता रहा है कि फिलहाल भले ही लालू सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में हो,लेकिन उनकी सेहत में सुधार जारी है। लालू यादव का वीडियो अस्पताल से ही जारी किया गया है जिसमें उनके हाथ में स्पेचुला नजर आ रहा है, जो बता रहा है कि फिलहाल उनका मेडिकल ट्रीटमेंट किस स्तर पर चल रहा है। वीडियो में लालू बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्हें बोलने में कोई परेशानी नहीं है और लालू यादव की स्मरण शक्ति भी बिल्कुल ठीक है शरद यादव को लेकर उन्होंने अपने पुराने दौर को याद किया है।
जानकारी हो कि, लालू लगातार सिंगापूर में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। लालू को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे। लालू यादव का पिछले दिनों किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। उनको किडनी उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने दिया था। वह सिंगापूर में ही अपने परिवार वालों के साथ रहती है। यहीं अब लालू का भी इलाज चल रहा है।
गौरतलब हो कि, बीते बिहार की राजनीती के भीष्म पितामह कहे जाने वाले शरद यादव का निधन हो गया। वहीं, इतने बड़े नेता के निधन के बाद बिहार की राजनितिक गलियारों में शोक की लहर फेल गई है। इसी कड़ी में बीमार होने के बाबजूद भी लालू यादव इनके साथ ही अपनी यादों को ताजा करना नहीं भूले और वो शरद के निधन पर बेहद भावुक भी नजर आए।