1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 01 Jun 2023 06:04:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना सिटी अनुमंडल के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर इलाके में 4 वर्षीया आरती कुमारी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। मृत बच्ची के परिजनों ने अपने गोतिया पर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमाटम के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज भेजा।
पुलिस ने बताया की बच्ची के शरीर से विषफोटक पदार्थ का अंश और धातु जैसा वस्तु निकाला है जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमाटम रिपोर्ट के आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।