NAWADA : बिहार के नवादा से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बिजली की करंट लगने से एक किसान की घटनास्थल पर मौत हो गई है। वहीं, मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। यह पूरा मामला वारसलीगंज प्रखंड के रायकर गांव का है। जहां करंट लगने से किसान की मौत हुई है।
मृतक किसान की पहचान स्वर्गीय दुर्गा महतो के 50 वर्षीय पुत्र ईश्वरी महतो के रूप में की गई है। मृतक किसान अपने खेत में पटवन करने के लिए गए था लेकिन इसी दौरान पटवन करते समय अचानक बिजली की करंट की चपेट में आ गये।जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने देखा कि खेत में गिरे है। इसके बाद गांव के लोग वहां पर पहुंच कर खेत में गिरे किसान को उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं, अस्पताल पहुंचने के बाद किसान को डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा मौत की खबर मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देर रात नवादा भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक किसान घर का एक ही ऐसे व्यक्ति थे जो पूरा काम करके अपने घर परिवार को चला रहे थे। लेकिन अचानक मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
उधर, इस पूरे मामले पर वारसलीगंज के थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा ने कहा कि करंट लगने से किसान की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है।