VAISHALI: पैसे की लेन-देन को लेकर मिठाई दुकानदार को खौलते तेल की कराही में बदमाशों ने फेंक दिया है। जिससे दुकानदार बुरी तरह झुलस गया। घटना वैशाली के बिदुपुर बाजार पेठिया के पास मंगलवार शाम की है। घायल मिठाई दुकानदार को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी बिदुपुर से सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वही पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता स्वीट्स हाउस के मालिक संतोष कुमार साह ने खिलवत गांव के लाला सिंह उर्फ लाला राय से उधार पैसे ली थी। जिसे लेकर लाला सिंह का बेटा दिनेश सिंह, उपेन्द्र सिंह तीन अन्य लोगों के साथ दुकान पर आया। दुकानदार संतोष चूल्हे पर खजूरी बना रहा था। दुकान पर तगादा करने पहुंचे लोगों ने पैसे की मांग की। तब दुकानदार ने दो तीन दिन की और मोहलत मांगी।
इसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और लोग दुकानदार से मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में दुकानदार को खौलते कराही के तेल में फेंक दिया। जिससे वो बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद पास के दुकानदार ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। वो दाउदनगर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।