खत्म हुआ भारत की पहली रैपिड रेल का इंतजार! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

खत्म हुआ भारत की पहली रैपिड रेल का इंतजार! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

DESK: भारत की पहली रैपिड रेल का इंतजार अब खत्म ही होने वाला है। यह ट्रेन जल्द ही रेल पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। पीएम नरेंद्र मोदी देश की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट RAPIDX का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी गाजियाबाद में अगले सप्ताह इस रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे और वहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे।


जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आगामी 20 या 21 अक्टूबर को यह सौगात देश को दे सकते हैं। उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बीते गुरुवार को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है और अधिकारियों के साथ बैठक की है। वसुंधरा सेक्टर-8 में पीएम की जनसभा आयोजित होनी है। इस दौरान उन्होंने साहिबाबाद में रैपिडएक्स स्टेशन का निरीक्षण भी किया था।


पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड शुरू होगा। एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का ऐसा नेटवर्क तैयार करने की योजना है जिसे दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जा सके। आने वाले समय में अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे शहर दिल्ली से जुड़ जाएंगे। साल 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी। यह सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा।


RRTS ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है हालांकि, ये ट्रेनें पटरियों पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। यह ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। 6 कोच वाली ट्रेन का लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है। इन आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस खंड के परिचालन में महिला कर्मचारियों की भागीदारी पुरुष कर्मचारियों से अधिक होगी।