DESK: मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. इसका सबसे बड़ा कारण सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच लंबे अर्से से चल रहा विवाद है. गहलोत को डर लगा रहा है कि पायलट सरकार गिराने में जुटे हैं.
सभी विधायकों को जयपुर आने का आदेश
अशोक गहलतोत आज सुबह से ही अपने आवास पर कांग्रेस विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. जो विधायक जयपुर से बाहर है उनको जयपुर आने के लिए बोला गया है. जयपुर आते ही उनको सीएम से मिलने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट 15 कांग्रेस विधायकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
दिल्ली में डेरा डाले हैं सचिन पायलट
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वह कैबिनेट की मीटिंग में भी शामिल नहीं हुए हैं. बताया जा रहा है कि कई विधायकों का मोबाइल नंबर बंद है. जिससे गहलोत को लग रहा है कि ये विधायक सचिन पायलट के साथ कही दिल्ली में तो नहीं है. बता दें कि अशोक गहलोत ने ट्वीट 'एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी. उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री और विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं.