PATNA : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राज्य और जिला कमेटी के गठन को लेकर तारीख तय कर लिया गया है। इसके साथ ही इस बार पार्टी के तरफ से इस कमेटी में सभी वर्गों का ध्यान रखने को लकेर भी पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा निर्देश दिया गया है। इसके गठन को लेकर जो तारीख तय की गई है वह खरमास गुजरने के बाद की है।
बता दें कि, वतर्मान में राजद के अंदर 52 जिला एवं महानगर कमेटियां हैं। ऐसे में इस बार यह निर्णय लिया गया है कि, इन कमेटियों के अध्यक्ष सिर्फ सिंबोलिक नहीं बल्कि पावरफुल भी होंगे। राजद के मंत्री, विधायक, पधादिकारी उन्हें पहले की तुलना में अधिक महत्व देंगे। इसके साथ ही इसबार के कमेटी में ए टू जेड यानि सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
इस बार यह भी निर्णय लिया गया है कि, 20 सूत्री कमेटी और आयोग सहित हर स्तर पर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा। राजद का संगठन पंचायत, प्रखंड जिला और राज्य स्तर पर मजबूत रहेगा। इसके साथ ही इसबार यह भी निर्णय लिया गया है कि, पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इसके आलावा इस बार कमेटी गठन में हर स्तर के अध्यक्षों को महत्व दिया जाएगा। इसके साथ ही यदि कोई मंत्री किसी ग्रामीण इलाकों का दौरा करेंगे तो वहां पार्टी के ग्राम पंचायत के अध्यक्ष को उन्हें अपने दौरे के बारे में सुचना देना होगा। मंत्री को ग्राम पंचायत के अध्यक्ष को महत्व देना पड़ेगा। इसके साथ पिछलें दिनों जो प्रशासनिक अधिकारियों का हस्तक्षेप दिख रहा है उसपर भी लगाम लगाने को लेकर पार्ट्री के तरफ से तेयारी कि जाएगी, ताकि पार्टी जनता के विश्वास को जीत पाएं।