खरगे के बुलावे के बाद बिहार से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेता, अचानक कैंसिल हुई बैठक; जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

खरगे के बुलावे के बाद बिहार से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेता, अचानक कैंसिल हुई बैठक; जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

PATNA : देश में अगले साल अप्रैल के महीने में लोकसभा चुनाव करवाए जाने की घोषणा की जा सकती है। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय नेतृत्व दिल्ली में सभी राज्य के नेताओं की अलग-अलग बैठक की जा रही है। लेकिन,अब जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक बिहार कांग्रेस की बैठक टाल दी गई है। इसके पीछे की वजह राहुल गांधी का दिल्ली में नहीं रहना बताया जा रहा है।


दरअसल, राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग राज्यों के टीम को बुलाकर उनके साथ सीट शेयरिंग के फार्मूले समेत आने वाले समय में  तमाम राजनीतिक गतिविधियों को लेकर बातचीत की करने को लेकर बैठक बुलाई गई है। बिहार से प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान समेत सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अन्य सीनियर नेता को दिल्ली बुलाया गया था। दिल्ली में होने वाले बिहार कांग्रेस की टीम की बैठक टल गई है। के पीछे यह कर दिया गया है हिमाचल प्रदेश की आपदा को लेकर राहुल गांधी गुरुवार को वहां जा रहे हैं इसलिए बिहार कांग्रेस की बैठक स्थगित की जाती है।


वहीं, दूसरी तरफ इस बात की भी चर्चा  तेज है कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह ने बिहार कमेटी के सदस्यों का नाम अलग-अलग दिए हैं जिस कारण मामला फंसा हुआ है। हकीकत यह है कि कमेटी के गठन को लेकर प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह में अभी भी तनातनी कायम है। कमेटी के नाम पर एक साथ सहमत नहीं होने से बैठक में विवाद उत्पन्न हो सकता था या देखते हुए बिहार कांग्रेस की बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है।


इधर, कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान पहले दोनों नेताओं को आपस में बैठकर कमेटी के नेताओं पर सहमति बनाने को कहेगा फिर बिहार कांग्रेस की बैठक होगी। फ्री पहुंचे बिहार कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बिहार कांग्रेस की बैठक कैंसिल होने की सूचना मिल गई है अब बैठक कब होगी यह नहीं बताया गया। लेकिन जल्द ही इसकी बैठक की तारीख जारी की जाएगी।