BPSC: खान सर ने की दोबारा एग्जाम लेने की मांग, कहा..पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल गिरा और अब BPSC गिर गया

BPSC: खान सर ने की दोबारा एग्जाम लेने की मांग, कहा..पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल गिरा और अब BPSC गिर गया

PATNA: पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे शिक्षक खान सर ने आयोग से रिएग्जाम लेने की मांग की। खान सर ने कहा कि हम आयोग से केवल दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। आयोग को जितनी मुश्किल परीक्षा लेनी है ले सकते हैं। इससे हम नहीं भागे हैं।


हम कह रहे हैं कि मुश्किल परीक्षा लो और बच्चों वाले सवाल मत दो। इससे ज्यादा मुश्किल तो हमारे क्लास टेस्ट के सवाल होते हैं। खान सर ने पूछा कि सारे सबूत और CCTV फुटेज को आयोग ने क्यों छिपाया? कई चीजें बाहर आई हैं जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, राष्ट्रपति तक को बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है। खान सर ने आगे कहा कि पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल गिरा और अब BPSC गिर गया।


ये छात्र कोई धन दौलत नहीं मांग रहे हैं ये कह रहे है कि जितनी मुश्किल परीक्षा लेनी है ले सकते हैं। गलती आयोग की है और इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन से भी कहते हैं इन बेचारों पर लाठी चार्ज करके आपको क्या मिल जाएगा। यही वो लोग है कल अधिकारी बनेंगे और अधिकारी बन गये तो कही आपकों इन्हें ही सैल्यूट ना करना पड़ जाए। खान सर ने रिएग्जाम की मांग करते हुए पूछा कि बीपीएससी ने सबूत और सीसीटीवी फुटेज क्यों छुपाया?