गहरी खाई में गिरी भारतीय सेना की गाड़ी, हादसे में JCO समेत चार जवानों की मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Sep 2024 05:33:16 PM IST

गहरी खाई में गिरी भारतीय सेना की गाड़ी, हादसे में JCO समेत चार जवानों की मौत

- फ़ोटो

DESK: गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई। सेना के काफिले की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। सिक्किम के पाकयोंग जिले में हुए इस हादसे में जेसीओ समेत चार जवानों की मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के जुलुक जा रहे थे, तभी स्टेट हाइवे पर सेना की गाड़ी सात से आठ सौ फीट नीचे फिसल गई। इस हादसे में जेसीओ समेत चार जवानों की मौत मौके पर ही हो गई।


हादसे में मौत के शिकार हुए जवानों में मध्य प्रदेश के रहने वाले सेना के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के रहने वाले शिल्पाकार डब्लू पीटर, हरियाणा निवासी गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के रहने वाले सूबेदार थंगापंडी शामिल हैं। सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी यूनिट में तैनात थे।