बिहार: गंडक नदी में तेज आंधी के कारण नाव पलटी, 18 लोग लापता, 2 का मिला शव

बिहार: गंडक नदी में तेज आंधी के कारण नाव पलटी, 18 लोग लापता, 2 का मिला शव

KHAGARIA:  गंडक नदी में नाव डूबने से खगड़िया में बड़ा हादसा हुआ है. नाव पर सवार 27 लोगों से भरी नाव आंधी और तेज बारिश के कारण नदी में पलट गई. जिसमें 7 लोग नदी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए. 18 लोग फिलहाल लापता है. अभी तक 2 लोगों का शव मिल पाया है. यह घटना एकनिया दियरा की है.  

रेस्क्यू जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. लेकिन रात होने के कारण कोई खास सफलता नहीं मिल पाई. फिर रेस्क्यू को बंद कर दिया गया. फिर आज सुबह से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल के पास सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं. कई अधिकारी भी तैनात है. 

बच्चे और महिलाओं की संख्य़ा थी अधिक

हादसे में सुरक्षित बचे लोगों ने कहा कि डीजल इंजन से चलने वाली नाव में 27 लोग सवार थे. इनमें बच्चे और महिलाओं की संख्या अधिक थी. सभी लोग एकनिया दियारा, इंगलिस टोला, सोनवर्षा दियारा और मुंगेर जिले के टीकारामपुर गांव के लोग सवार थे. वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सभी अपने परिजनों के कुशल बरामदगी को लेकर भगवान से कामना कर रहे हैं.