PATNA : बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले माले के विधायकों ने विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन किया है। खगड़िया हादसे में मजदूरों की मौत को लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजे के साथ-साथ नौकरी देने की मांग को लेकर माले के विधायक के प्रदर्शन कर रहे हैं.
बिहार में नीतीश सरकार के रहते कई तरह के घोटालों के मुद्दे पर भी वाले विधायकों में सरकार को घेरा है.माले के विधायकों ने बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी सृजन घोटाले और शिक्षा घोटाले को लेकर सरकार को घेरा है.
इतना ही नहीं सात निश्चय की योजनाओं को लूट की योजना बताते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया है. माले विधायकों का आरोप है कि सात निश्चय की योजनाओं के जरिए भ्रष्टाचार फैला है और सरकार ने प्लानिंग के तहत इन योजनाओं से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.