BIHAR NEWS : खड़ी ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत; आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

BIHAR NEWS : खड़ी ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत; आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर हर दिन कहीं न कहीं लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं और अपनी जान गवां रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक ट्रक ने खड़ी ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई है। 


दरअसल, बिहटा थानाक्षेत्र के बिहटा आरा मुख्य मार्ग के सिकंदरपुर गांव के पास की बताई जा रही है। जहां बिहटा आरा मुख्य मार्ग के सिकंदरपुर गांव के पास की बताई जा रही है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी ऑटो में टक्कर मारी है। जिसके कारण ऑटो आगे खड़ी ट्रक में जा घुसी। वहीं मृतक का भाई ऑटो चालक बाल-बाल बचा है। मृतक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के मौदही गांव निवासी स्व. रामानुज राय के बेटे नंदजी कुमार के रूप में की गई है। 


वहीं,मौत के बाद परिजनों में कोहराम मैच गया। इस घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और सड़क जाम से मुक्ति दिलाया। 


जबकि मृतक के भाई इंदल कुमार ने बताया कि वह बिहटा चौक से घर लौट रहा था। जाम के कारण सिकंदरपुर गांव के पास ऑटो को लगाकर बाहर उतरा, तभी हादसा यह हादसा हुआ। घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही बालू लदे ट्रक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।