केरल हादसे ने छिन ली पायलट अखिलेश के परिवार की खुशियां, बच्चे के जन्म लेने से पहले घर में पसरा मातम

केरल हादसे ने छिन ली पायलट अखिलेश के परिवार की खुशियां, बच्चे के जन्म लेने से पहले घर में पसरा मातम

DESK : केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की जान चली गई.  इस दुर्घटना में एयर इंडिया के दो जाबांज पायलट की जान चली गई. 59 साल के कैप्टन दीपक वसंत साठे और 33 साल के  को-पायलट अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. 


को-पायलट कुछ ही दिन बाद अपने घर जाने वाले थे. तीन भाइयों में सबसे बड़े अखिलेश महज कुछ दिन बाद ही पापा बनने वाले हैं. उनके घर के लोग बेसब्री से बच्चे के आने का इंतजार कर रहे थे कि बेटे की  मौत की खबर आ गई.जिसके बाद घर में मातम पसर गया है.  अखिलेश की पत्नी मेघा गर्भवती हैं. 10 दिन बाद उनकी डिलीवरी होनी है. अखिलेश भी अपने बच्चे से मिलने घर जाने वाले थे.अखिलेश कुमार कोरोना महामारी के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन में काम कर रहे थे.

अखिलेश एयर इंडिया विमान (IX-1344) में 190 लोग सवार थे, जिसमें 174 वयस्क यात्री, 10 बच्चे, 04 केबिन क्रू और 2 पायलट थे. इस विमान हासदे में 18 लोगों की मौत हो गई है.